बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन करेगी यूकेडी

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि लगातार बिजली कटौती के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंनेसरकार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रहने का आरोप लगाया। कहा कि ऊर्जा प्रदेश में बिजली कटौती से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बिजली जाने के साथ पानी की आपूर्ति भी बंद हो जाती है। इससे लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। पानी नहीं आने से घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ऊर्जा प्रदेश में यहां के निवासी बिजली के लिए तरह रहे हैं, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। कहा कि यदि जल्द ही बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो यूकेडी कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

शेयर करें..