बिजली कर्मी की मौत में ट्रैक्टर चालक पर केस
काशीपुर(आरएनएस)। सड़क हादसे में संविदा बिजली कर्मी की मौत के मामले में मृतक के भाई ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम देवीपुरा, मालधन चौड सेक्टर 04 निवासी योगेश कुमार पुत्र स्व. गुंसाई राम ने कहा है कि उसका बड़ा भाई ब्रिजेश कुमार बिजली विभाग उपकेंद्र गढ़ीनेगी में उपनल संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। 06 जनवरी, 2025 को वह ड्यूटी खत्म करके अपनी बाइक होन्डा ड्रीम योगा से घर लौट रहा था। शाम करीब छह बजे वह अपने घर लौट रहा था। इसी बीच गढ़ीनेगी के ग्राम किलावली के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर को ग्राम किलावाली निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंदा चला रहा था। हादसे में उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गयी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।