महिलाओं को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

हल्द्वानी। देवखड़ी बेड़खत्ता में चेष्टा विकास कल्याण समिति ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सहयोग से महिलाओं को कपड़े के लैपटाप बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाना तय किया। संस्था अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने कहा कि हमें नौकरी के पीछे न भागते हुए स्वयं का रोजगार करना चाहिए और दूसरी महिलाओं को भी उससे जोड़ना चाहिए। बुधवार को कार्यालय में 85 महिलाएं इंटरव्यू देने आईं, जिनमें से 50 का चयन हुआ। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक व एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक ने ऋण योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी चंचल कुमार सिंह, परियोजना समन्वयक बालकृष्ण जोशी, जन शिक्षण संस्थान से गोपाल, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक से शाखा प्रबंधक अमित गौड़, कंचन बिष्ट, बीना जोशी, मुकुल कुमार व रमेश चंद्र आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version