केदारघाटी के कुरणी क्षेत्र में गुलदार का आतंक

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के केदारपुरम गांव (कुरणी) गुप्तकाशी में दो पालतू जनवरों को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ पीड़ित व्यक्ति को उचित मुआवजा देने की मांग की है। गुप्तकाशी क्षेत्र के करणी गांव में बीते लंबे से गुलदार का आतंक बना है। जिससे क्षेत्रीय लोग शाम ढलते ही दहशत में आ रहे हैं। महिलाएं अकेले जंगल जाने से भी डर रही हैं। गुलदार एक-एक बाद पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार ने चन्द्र बल्लभ नौटियाल की गोशाला का दरवाजा तोड़कर 5 साल का बछड़ा व तीन माह की बछिया को अपना निवाला बनाया। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पंहुचकर घटना का जायजा लिया। पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल व प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बताया कि कुछ माह पहले भी इसी मोहल्ले में एक गाय को गुलदार ने निवाला बनाया। उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को उचित मुआवजा देने के साथ ही क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा की मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version