भूखंड बेचने के नाम पर 60 लाख ठगे, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। सिंचाई विभाग से रिटायर कर्मचारी से भूखंड बेचने के नाम पर 60 लाख की रकम हड़प ली गई। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में नरेश कुमार निवासी आर्यनगर ब्लाक दो देहरादून ने बताया कि वह पिछले साल सिंचाई विभाग से रिटायर हुए थे। वर्ष 2013 में ज्वालापुर क्षेत्र में राजेंद्र कुमार निवासी गोवर्धनपुर रोड लक्सर से एक भूखंड खरीदा था। उन्होंने अपने पुत्र के नाम बैनामा कराया था। पिछले साल जुलाई माह में जब अपने भूखंड पर पहुंचा था तब सामने आया कि भूखंड पर कोई दूसरा व्यक्ति काबिज था। भूखंड पर काबिज व्यक्ति ने उसे अपना बैनामा भी दिखाया। जानकारी जुटाने पर सामने आया कि राजेंद्र ने उसे गुमराह कर भूखंड बेचा है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी राजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version