21/10/2021
सुरक्षाकर्मी ने बताया जान का खतरा
रुड़की। केबल कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। गंगनहर कोतवाली को गणेश विहार निवासी सुभाष सिंह ने बताया कि वह लंढौरा में केबल कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के पद पर है। 15 अक्तूबर को कंपनी की बस से घर जा रहा था। मालवीय चौक के पास उतरकर घर की ओर जाने लगा। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने पीछा किया। बताया कि पांच अगस्त को भी जानलेवा हमला किया गया था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। जो बाइक नंबर दिया है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।