भूखंड बेचने के नाम पर दस लाख हड़पे, तीन पर केस

हरिद्वार। भूखंड बेचने के नाम पर दस लाख की रकम हड़प लेने के आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर तीन प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के सुमन नगर निवासी पेशे से पलंबर मुकेश कुमार ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके रिश्ते के साले अनुज सैनी ने प्रॉपर्टी डीलर विकास चौधरी से जान पहचान होने के चलते कम दाम में भूखंड दिलाने की बात कही थी। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर की फर्म श्रीकंठ प्रोपर्टी एंड कंट्रक्शन के करंट अकाउंट में उसने रकम ट्रांसफर कर दी थी। आरोप है कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से एग्रीमेंट दिखाकर उससे बैनामे के नाम पर 10.78 लाख की रकम हड़प ली। कुछ दिन बाद एचआरडीए ने पूरी भूमि को सील कर दिया। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रॉपर्टी डीलर विकास चौधरी प्रोपर्टी, अनुज सैनी निवासी सुमन नगर एवं ललित सैनी निवासी ग्राम नसरुल्लागढ नकुड सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।