भुजियाघाट में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

हल्द्वानी। भुजियाघाट में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश नेगी ने बताया मृतक उनका ममेरा भाई था और दिल्ली में नौकरी करता था। इन दिनों वह छुट्टी में घर आया हुआ था। पुलिस के अनुसार हल्दूपोखरा नायक देवलचौड़ निवासी अनिकेत रैक्वाल (25) पुत्र रिटायर्ड रसायन विज्ञान प्रवक्ता गोविन्द रैक्वाल सोमवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए भुजियाघाट गया था। इसी बीच उनका नहाने का प्लान बना तो सभी नदी में उतर गए। इस बीच अनिकेत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस पर उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग नदी की तरफ दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद अनिकेत को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनिकेत की एक बहन है। बेटे की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या ने बताया पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version