भुजियाघाट में कार खाई में गिरी, युवक की मौत; दो घायल

हल्द्वानी (आरएनएस)। भुजियाघाट के लमजाला क्षेत्र में गुरुवार रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बिंदुखत्ता, लालकुआं निवासी सैम उर्फ सूरज पुत्र तारा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का उपचार हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह दुर्घटना उस समय हुई जब सैम अपने दोस्तों कमल नेगी और सुजान सिंह नेगी के साथ घूमने के लिए भुजियाघाट गया था। देर रात वापसी के दौरान लमजाला में मैगी प्वाइंट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने सैम को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट के अनुसार, हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। घायलों के ठीक होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे दुर्घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।