भोजन माताओं ने मांगा 15 हजार मानदेय

पिथौरागढ़। भोजन माता संगठन ने भोजनमाताओं को 15 हजार मानदेय दिए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार कोई पहल नहीं कर रही है। कहा सरकार की यह अनदेखी वे अब बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।
रविवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुटी में भोजनमाता संगठन की जिलाध्यक्ष जानकी भंडारी और तहसील अध्यक्ष माया थापा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। अध्यक्ष भंडारी ने कहा कि भोजनमाताओं को अल्प मानदेय देकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पूरे साल का भी मानदेय नहीं दिया जाता। 12 माह की जगह उन्हें 11 वेतन मिलता है। भोजनमाताओं ने सरकार से न्यूनतम मानदेय 15 हजार, वर्षभर मानदेय, बीमा का लाभ देने को कहा है। कहा अगर शीघ्र ही सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।