भोजन माताओं का शिक्षकों पर अतिरिक्त कार्य कराने का आरोप
काशीपुर। भोजनमाताओं ने शिक्षकों पर भोजन बनाने के अलावा अन्य कार्य कराने का आरोप लगाते हुए एबीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने शासनादेश के अनुरूप काम कराने की मांग की।
सोमवार को उप शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी को दिए ज्ञापन में भोजन माताओं ने कहा वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाना बनाने का कार्य करती हैं। जिसकी एवज में उन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपए मिलते हैं। आरोप लगाया विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उनसे स्कूल खोलने, बंद कराने, स्कूल के कमरों और परिसर में झाड़ू लगवाने, शौचालयों की सफाई कराने और बच्चों को पढ़ाने का कार्य कराते हैं। इसके अलावा वह अपने घरों के भी कार्य कराते हैं। मना करने पर उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है। इस दौरान उन्होंने शासनादेश के अनुसार भोजन माताओं से कार्य कराने, स्कूलों में होने वाला उत्पीड़न को बंद कराने, स्कूलों में छात्र-छात्राएं कम होने के कारण भोजन माताओं को न निकालने की मांग की। एबीओ ने उन्हें शासनादेश के अनुरूप ही काम कराने का आश्वासन दिया। यहां अलका, कमलेश, शकुंतला, निर्मला देवी, शाइस्ता परवीन, गीता देवी, सुमन देवी,विमला देवी, पुष्पा देवी, बबीता, शीला रहीं।