भीमताल कार पार्किंग का ठेका होगा निरस्त

हल्द्वानी। नगर पंचायत भीमताल में बुधवार को बोर्ड बैठक हुई। कार पार्किंग ठेकेदार द्वारा पैसा जमा नहीं किए जाने पर ठेका निरस्त कर अन्य को देने का निर्णय लिया गया। कार्मिशियल और यूजर्स टैक्स बढ़ाने तथा अवैध बोरिंगकर्ताओं के खिलाफ टीम गठित कर उन्हें सीज करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन देवेंद्र चनौतिया की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में ईओ गणेश सिंह सुयाल ने पिछले प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में पंचवर्षीय कर निर्धारण, ट्रेड लाइसेंस और यूजर्स चार्ज के गजट का प्रकाशन, आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति, ब्लॉक द्वारा शहरी क्षेत्रों में लगाए गए आउटलेट को हटाने और जीआईएस मैप से सीमांकन के प्रस्ताव पारित हुए। पर्यटन विभाग के साथ होम स्टे और होटलों का निरीक्षण कर जिनके पास पार्किंग नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। सभासद नीरज रेकुनी ने खुटानी स्थित नाले के समीप अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की। बैठक में सभासद धर्मानंद जोशी, सुनीता पांडे, भारत लोसाली, रामपाल गंगोला, आशा उप्रेती, ललित मेहरा, दीपक कुमार, नीरज रैकुनी, भुवन पड़ियार, सीमा टम्टा समेत जेई महेंद्र धौनी, ललिता भट्ट, दीप चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version