प्रधानों ने एनएमएमएस सिस्टम के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के प्रधानों ने मनरेगा में नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम लागू करने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने इस व्यवस्था को वापस न लिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल के नेतृत्व में प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय में धरना देकर विरोध जताया। इस मौके पर मौके पर सुमित्रा कैंतुरा, यशवंत गुसाईं, वीरपाल बिष्ट, ममता देवी, दीपक जखेड़ी, रेखा देवी, विजय पैन्यूली, सविता मैठाणी, ऋषिता श्रीयाल, सुनील सेमवाल आदि मौजूद रहे। वहीं प्रधान संगठन प्रतापनगर ने ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर एनएमएमएस सिस्टम लागू का विरोध किया। संगठन सदस्यों ने कहा कि पहाड़ की विकट परिस्थिति में यह योजना सही नहीं है। प्रधानों ने विकास कार्यों में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन की समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। मौके पर संगठन अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल, दिनेश जोशी, गोविन्द रावत, मधु रावत, सुमेर सिंह रावत, दिनेश रावत, गुमान सिंह बारियाल, पुरुषोतम पंवार, चन्द्रशेखर पैन्यूली, विकास नौटियाल, बलवीर रावत आदि मौजूद रहे।