
चमोली (आरएनएस)। चमोली जनपद के भालू प्रभावित पोखरी क्षेत्र में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम ने भिकोना क्षेत्र में दहशत का कारण बनी छह वर्षीय मादा भालू को पिंजरे में कैद कर लिया है। भालू की लगातार आबादी क्षेत्र में आवाजाही से स्थानीय लोग लंबे समय से भय के साए में जी रहे थे।
पोखरी विकासखंड चमोली जनपद का सर्वाधिक भालू प्रभावित क्षेत्र माना जा रहा है, जहां आए दिन भालू के आबादी क्षेत्र में पहुंचने और हमले की घटनाएं सामने आ रही थीं। हाल ही में जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर परिसर में भालू अपने बच्चे के साथ घुस आया था, जहां उसने एक छात्र पर हमला कर उसे करीब 20 मीटर तक घसीट लिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और बढ़ गई थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्रा के निर्देश पर देहरादून चिड़ियाघर से डॉक्टर प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम पोखरी क्षेत्र में तैनात की गई थी। शनिवार देर रात करीब दो बजे टीम ने भिकोना क्षेत्र के पास मादा भालू को ट्रेंकुलाइज कर काबू में लिया और उसे पिंजरे में सुरक्षित रखा गया।
भालू के पकड़े जाने के बाद केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भालू को सुरक्षित तरीके से ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया है और शनिवार को उसे मोहनखाल लाया गया। उन्होंने बताया कि भालू काफी विशालकाय है, जिससे उसे पकड़ने के दौरान वन कर्मियों को भी विशेष सतर्कता बरतनी पड़ी।

