भेलकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र में भेलकर्मी ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सूचना दी कि भेल अस्पताल में भर्ती एक युवक को मृत घोषित किया गया है। बताया कि मृतक का नाम जनय चौहान पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मृतक भेलकर्मी ने अपने घर पर फांसी लगा ली। परिजन उसे भेल अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम जांच में जुटी है। शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

error: Share this page as it is...!!!!