भेल की महिला अफसर को भेजे अश्लील मैसेज

हरिद्वार(आरएनएस)।  भेल की एक महिला अफसर को मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला अफसर की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल फोन नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सीआईयू की मदद ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा। भेल में तैनात एक महिला अफसर ने कोतवाली रानीपुर में पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि 19 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन नंबर एक अनजान मोबाइल फोन नंबर से कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की तो उनके व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजे गए।

शेयर करें..