भीषण गर्मी से खराब हो रही लीची और आम की पैदावार

रुद्रपुर(आरएनएस)। भीषण गर्मी और बारिश न होने से लीची व आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिस वजह से इस साल लीची और आम के उत्पादन में कमी देखने को मिल सकती है। उद्यान विभाग ने लीची की फसल बचाने को सिंचाई और स्प्रे करने की सलाह दी है। जिले में 1,512 हेक्टेयर में लीची व 3,705 हेक्टेयर में आम की फसल पैदा हो रही है। इस साल भीषण गर्मी पड़ने की वजह से लीची व आम के उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है। तेज धूप और कम बारिश से लीची व आम के फल फटने के साथ-साथ जल रहे हैं। जिसको लेकर लीची व आम के किसान काफी मायूस हैं। अगर ऐसा ही मौसम एक सप्ताह तक रहा तो इस बार लीची व आम मार्केट में कम दिखाई देंगे। किसानों का कहना है कि गर्मी से आम व लीची के फल फट रहे हैं और झड़कर गिर रहे हैं। कुछ साल पहले लीची व आम की पैदावार काफी थी। उद्यान सचल दल के अधिकारियों ने खराब हो रही फसल का निरीक्षण कर बचाव के उपाय , कीटनाशक छिड़काव की सलाह दे रहे है। किसानों ने बताया कि आम की फसल 30 प्रतिशत, लीची की फसलों में 40 प्रतिशत नुकसान हो रहा है। जिससे बागवानी किसान चिंतित हैं।
जिले में 1,512 हेक्टेयर में लीची व 3,705 हेक्टेयर में आम की फसल पैदा हो रही हैं। भीषण गर्मी के चलते आम लीची को नुकसान हो रहा है। जिससे उत्पादन में गिरावट आ सकती है। कृषक आम व लीची की फसलों में सिंचाई व स्प्रे करते रहे। ताकि नमी बरकरार रहेगी। इससे फसल को नुकसान से बचाया जा सकता है। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। –भावना जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी, ऊधमसिंह नगर