टीबी सेनेटोरियम भवाली का होगा जीर्णोद्धार

नैनीताल। जीर्णशीर्ण अवस्था में जर्जर बने टीबी सेनेटोरियम भवाली के भवन का जीर्णोद्धार होगा। ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन भवन के पुनरूद्धार को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने यह जानकारी दी है। बता दें कि बीते लंबे समय से टीबी सेनेटोरियम भवाली का भवन खस्ताहाल बना हुआ था। हालांकि जनप्रतिनिधयों के साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से भवन के रखरखाव तथा यहां स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दुरूस्त करने की लगातार मांग की जा रही है। इधर डीएम धीराज की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई है कि अब सेनेटोरियम के भवन का सुधारीकरण किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी है कि इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में वर्ष 1937 में बनाए गए मनोरंजन भवन तथा 16 बैड के रेडक्रॉस ब्लॉक का जीणोद्धार प्रस्तावित है। इसके बाद संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर अन्य ब्लॉक भी दुरूस्त किए जाएंगे। जिससे इस अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही एक अच्छा वातावरण भी दिया जा सके।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version