भटवाड़ी में ढाई लाख की चरस पकड़ी
उत्तरकाशी(आरएनएस)। मनेरी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात को भटवाड़ी क्षेत्र में 1.30 किलो चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मनेरी थाने में एनडीपीएस ऐक्ट में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई चरस की बाजार में कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बुधवार को बताया कि पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात को मनेरी मल्ला से आगे यूपीसीएल पावर हाउस के नीचे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चेकिंग अभियान के दौरान 27 वर्षीय मनवीर सिंह राणा पुत्र मदन सिंह राणा, 32 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह तथा 28 वर्षीय जितेन्द्र सिंह पुत्र बचन सिंह को कुल एक किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा। तीनों भटवाड़ी ब्लॉक के पिलंग गांव के रहने वाले हैं। जिनसे पुलिस ने क्रमश: 446 ग्राम, 434 ग्राम व 150 ग्राम अवैध चरस पकड़ी।