भाटी गैंग के तीन बदमाश शूटर देहरादून से गिरफ्तार

देहरादून। रणदीप भाटी गैंग के तीन बदमाशों को उत्तराखंड एसटीएफ और क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन नवंबर की रात भाजपा सांसद के करीबी पर नोएडा में जानलेवा हमला करने के बाद फरार चल रहे थे। उत्तराखंड पुलिस की सूचना पर यूपी पुलिस दून आ रही है। नोएडा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सिंगा पंडित और कार्यकर्ता पर तीन नवंबर की रात स्कार्पियों सवार बदमाशों ने जानेलवा हमला किया। इस मामले में सांसद महेश शर्मा ने नोएडा पुलिस को अल्टीमेटम दिया था। मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को और क्लेमनटाउन थाना पुलिस को सफलता मिला है। पुलिस ने खास सूचना पर शनिवार देर रेत आशारोड़ी में चेकिंग की शुरू की। इस दौरान हरियाणा नंबर की एक स्कार्पियों कार रोकी गई। उसमें चालक गौरव उर्फ सोनू (22) निवासी बगोर थाना चांदीनगर जिला बागपत, हरपाल (29) निवासी गुजरवाली थाना बाबर जिला रेवाड़ी हरियाणा और गौरव चन्दीला (23) निवासी भतौला खेड़ीपुर जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से तीन पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस मिला। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि वह रणदीप भाटी गैग के से जुड़े हैं। बीते दिनों सांसद के करीबी पर हमले के बाद फरार थे। रुपये खत्म होते हुए दून में लूट की वारदात के इरादे पहुंचे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी वाली टीम में एसटीएफ से दरोगा विपिन बहुगुणा, दिलबर नेगी, विकास रावत, क्लेमनटाउन एसओ कुलवंत सिंह और अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version