भारतीय जनता पार्टी अर्की मंडल की कार्यसमीति की बैठक आयोजित

आने वाले उपचुनाव सहित 2022 के विधानसभा चुनाव भी भाजपा ही जीतेगी कार्यकर्ता इस विश्वास के साथ कार्य करें

आरएनएस सोलन(अर्की): भारतीय जनता पार्टी अर्की मंडल की कार्यसमीति की बैठक मंडल के अध्यक्ष डीके उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले उपचुनाव सहित 2022 के विधानसभा चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी कार्यकर्ता इस विश्वास के साथ कार्य करें, क्योंकि पार्टी के दोनो पहिए संगठन व सरकार मिल कर प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रहे हैं। खन्ना ने कहा कि चेयरमैन या विधायक जो भी बनें परंतु हमारा प्रत्याशी केवल कमल का चुनाव चिन्ह हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है। भाजपा में नेता कर्म से पैदा होते हैं जबकि कांग्रेस में नेता जन्म से पैदा होते हैं यही कारण है कि भाजपा में एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। तीन सत्रीय इस कार्यसमीति की बैठक के दूसरे सत्र में प्रदेश के संगठन मंत्री पवन राणा ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से पन्ना प्रमुख कमेटियों,महासंपर्क अभियान,ग्राम केंद्र प्रशिक्षण योजना,पंच परमेश्वर सम्मेलन की कार्य योजना,33 प्रतिशत अनुसूचित जाति बहुल बूथों, आईटी प्रकोष्ठ-त्रिदेवों की रचना,मंडल के मोर्चाें के प्रवास,प्रशिक्षण,विस्तारक योजना,सम्मेलन तथा रैलियों आदि पर चर्चा की तथा उनसे फीडबैक भी ली।
इसके साथ ही अर्की निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव, मंडल स्तरीय खंड योजना तथा मंडल के प्रकोष्ठों के प्रशिक्षण सम्मेलन तथा प्रवास पर चर्चा व कार्य योजना आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर दून के विधायक परमजीत पम्मी, शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व खादी बोर्ड के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य जयनंद शर्मा, ओपी गांधी, जोगेंद्रा बैंक के अध्यक्ष योगेश भरतिया, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला मीडिया सहप्रभारी इंद्रपाल शर्मा, मंडल महामंत्री यशपाल कश्यप व पूर्व मंडलाध्यक्ष बाबूराम पंवर सहित अन्य कई मोर्चाें व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!