भारत विकास परिषद ने 27 लाभार्थियों को वितरित किए कृत्रिम अंग
रुद्रपुर(आरएनएस)। भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा ने सिटी क्लब रुद्रपुर में आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर में 27 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। शुभारंभ कार्यक्रम भारत विकास परिषद के रीजनल संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, एसपी सिंघल, उद्योगपति राजेंद्र तुलस्यान, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, शाखा अध्यक्ष हरीश ग्रोवर ने भारत माता तथा स्वामी विवेकानन्द के चित्रों के सम्मुख दीप जलाकर किया। विवेकानन्द शाखा के सेवा संयोजक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में विवेकानन्द शाखा द्वारा 2016, 2019 तथा 2022 में तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं। नरेंद्र अरोरा ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में विवेकानन्द शाखा द्वारा किया जा रहा दिव्यांग सहायता का यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। संजय राधू, वीरेन्द्र सुखीजा, दीपक अरोरा, राहुल सिंघल, कीर्ति निधि शर्मा, राजकुमार बिंदल, मनीष अग्रवाल, अशोक सिंघल, सुनीता खेड़ा, सीमा बिंदल, वीर सावरकर शाखा के शशांक गुप्ता, सन्नी धवन विवेकानन्द शाखा के कोषाध्यक्ष अभि अग्रवाल, सदस्य अमित सिंघल, प्रतीक तुलस्यान, अखिलेश पांडे, हेमेंद्र गंगवार उपस्थित रहे।