आप की सरकार बनी तो हर महिला को सरकार एक हजार रुपये महीने देगी : केजरीवाल
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अलावे आम आदमी पार्टी भी पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर अपनी चौथी गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने हजार-हजार रुपए देंगे। हर परिवार की सभी महिलाओं को हजार-हजार रुपए दिए जाएंगे और उत्तराखंड के नवनिर्माण में महिला सशक्तिकरण का अहम योगदान होगा। उत्तराखंड के 55 हजार करोड़ रुपए के बजट में से करीब 11 हजार करोड़ रुपए नेताओं की जेब में चला जाता है, हम इसे रोकेंगे। जो पैसा नेता स्वीस बैंक में भेजते हैं, अब वो महिलाओं की जेब में जाएगा। ‘‘आप’’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों की सरकारों ने महंगाई बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आम आदमी को थोड़ी सी राहत मैं ही पहुंचा रहा हूं। अकेला मैं ही हूं, जो फ्री में बिजली, शिक्षा व पानी आदि देता हूं। इस बार उत्तराखंड में महिलाएं सरकार बनाएंगी और वोट डालने का निर्णय भी खुद महिलाएं लेंगी। अपील करते हुए कहा कि आपने 10-10 साल भाजपा और कांग्रेस को मौका दिए, अब पांच साल आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखिए। काम नहीं करने पर हमें धक्के मारकर निकाल देना।
अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के निवासियों को तीन गारंटी दे चुके हैं। पहली गारंटी के तहत, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 24 घंटे और फ्री बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ होंगे। दूसरी गारंटी दी है कि सभी बेरोजगार युवा को नौकरी दी जाएगी और नौकरी मिलने तक उसे 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली की तरह उत्तराखंड के लोगों को भी फी में तीर्थ यात्रा कराने की तीसरी गारंटी दी है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उम्मीदवार अजय कोठियाल, ‘आप’ विधायक एवं उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 70 साल से राजनीतिक पार्टियों ने धोखे पर धोखा दिया। चुनाव के समय आते हैं और कुछ भी बोल कर चले जाते हैं। आपके लिए चांद लाएंगे, तारे लाएंगे, लेकिन लाते कुछ भी नहीं हैं और चुनाव जीतने के बाद वे अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते हैं। इसके बाद दोबारा आते हैं और फिर चांद-तारों की बात करते हैं। आम आदमी पार्टी इससे अलग है। दरअसल, आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक क्रांति का नाम आम आदमी पार्टी है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। दिल्ली के अंदर भी जो भी वादे हमने दिल्ली की जनता से किए थे, हमने एक-एक वादे पूरे किए। जो मैं गारंटी यहां देकर जाता हूं, उसके बाद हमारे एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर सबका रजिस्ट्रेशन करते हैं। रजिस्ट्रेशन करने का मतलब है कि अगर हम अपनी गारंटी पूरी न करें, तो हमें जो सजा देनी हो, देना। तो हम घर-घर जाकर कार्ड की गारंटी देकर जाते हैं। उस पर मेरे हस्ताक्षर होते हैं।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हजार करोड़ रुपए हर साल नेताओं की जेब में जाता है और वहां से स्वीस बैंक में जाता है। इन नेताओं की जेब से यह जो 11 हजार करोड़ रुपए स्वीस बैंक में जाता है, उसे हम रोकेंगे। मैंने महिलाओं को हजार-हजार रुपए देने का आज जो मैंने एलान किया है, इसके लिए केवल 3 हजार करोड़ रुपए चाहिए। हम यह 11 हजार करोड़ रुपए बचा लिए, तो यह 3 हजार करोड़ रुपए बड़े आराम से आ जाएंगे। जो पैसा यह नेता स्वीस बैंकों में भेजा करते हैं, वो पैसा अब महिलाओं की जेब में जाया करेगा। दूसरी पार्टी का नेता जब यह पूछे कि पैसा कहां से आएगा, तो उसे यह बता देना। यह हमारा पक्का वादा है और हर महिला को हजार-हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। हमारे कार्यकर्ता घर-घर आएंगे और सबका रजिस्ट्रेशन करके जाएंगे।है। बेटी मायके आती है तो मां सौ रुपए मुश्किल से दे पाती है। अब वह हजार रुपये दे पाएगी।