भारत में इसकॉन पर बैन की उठी मांग, ह्यूस्टन रथयात्रा विवाद गहराया
पुरी (आरएनएस)। ह्यूस्टन में आयोजित हुई जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ओडिशा के पुरी में स्थित गोवर्धन पीठ ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग की है। पीठ का आरोप है कि इस्कॉन ने रथयात्रा के संबंध में जो आश्वासन दिए थे, उनका पालन नहीं किया। गोवर्धन पीठ के प्रवक्ता मातृ प्रसाद मिश्रा ने कहा, ह्युस्टन में इस्कॉन ने लिखित में आश्वासन दिया था कि वे असमय रथ यात्रा का आयोजन नहीं करेंगे। उन्होंने हमारे धर्म के साथ साजिश की है।
इस्कॉन ने हाल ही में ह्यूस्टन में जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया था। इस आयोजन में भगवान जगन्नाथ की मूर्ति के बजाय नंदीघोष की मूर्ति को रथ पर रखा गया था। इसी बात को लेकर ओडिशा में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि इस मामले में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ही कोई फैसला करेगा। हालांकि मंदिर जो भी निर्णय लेगा राज्य की सरकार उसका समर्थन करेगी।
इस्कॉन ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने पहले मंदिर की प्रतिमाओं के साथ रथयात्रा करने का विचार किया था, लेकिन स्थानीय लोगों की चिंता को देखते हुए योजना में बदलाव किया गया। इस्कॉन ने कहा कि वह अगले महीने भारत में पुरी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा और इस मुद्दे पर चर्चा करेगा।