भारत में धूम्रपान छोडऩे वाले लोगों की संख्या बहुत कम

16 साल के किशोरों से 64 साल के बुजुर्ग तक कर रहे अधिक धूम्रपान

नई दिल्ली (आरएनएस)। भारत धूम्रपान करने वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर पर है। इस श्रेणी में 16 से 64 वर्ष के लोग धूम्रपान अधिक कर रहे हैं। इंटरनेशनल कमीशन टु रीईग्नाइट द फाइट अगेंस्ट स्मोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार चिंता की बात यह है कि भारत में धूम्रपान छोडऩे वाले लोगों की संख्या बहुत कम है।
रिपोर्ट के अनुसार धूम्रपान करने वाले 37 फीसदी भारतीय इस आदत को छोडऩा चाहते हैं या योजना बनाते हैं। इसके बावजूद धूम्रपान छोडऩे वालों की दर बहुत कम है। पुरुषों की बात करें तो 20 फीसदी से कम ही धूम्रपान छोड़ते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत और चीन में 16 से 64 वर्ष के 50 करोड़ लोग तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। भारत में 16 से 64 वर्ष के 25,0002,133 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं और चीन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। महिलाओं से पुरुषों में धूम्रपान का तीन गुना अधिक चलन है। भारत में तंबाकू उत्पादों के कारण मुंह के कैंसर के मामले भी दुनिया में सबसे अधिक हैं। दुनियाभर में 114 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं। हर साल धूम्रपान करने वाले 80 लाख लोगों की मौत होती है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!