भानियावाला में हुआ नेशनल कराटे एकेडमी की शाखा का उद्घाटन

उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के आठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ऋषिकेश। भानियावाला में गुरुवार को नेशनल कराटे एकेडमी की शाखा का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के आठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में एकेडमी की शाखा का उद्घाटन नगर पालिकाध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने किया। उन्होंने कहा कि कराटे सिखाने से बालिकाओं का मनोबल मजबूत होगा और वह समाज में अपने हक के लिए लड़ सकेगी। उन्होंने क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों प्रज्ञा जोशी, सपना जवाडी, हर्षिता चौधरी, आरती सैनी, अरुण सूद, राजन गुप्ता, सतीश जोशी, निलेश जोशी को सम्मानित किया। मौके पर नरेंद्र नेगी, सागर मनवाल, ब्रह्मदत्त शर्मा, संजीव लोधी, रविंद्र बेलवाल, धीरेंद्र चौहान, प्रेम सिंह पम्मी आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!