भालू के पित्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

पिथौरागढ़। धारचूला में वन्य जीव तस्करों के खिलाफ वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वन विभाग ने भालू के पित्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ने सात दिन पूर्व भालू को मारा। उसका पित्त निकालकर उसे बेचने की फिराक में था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ तवाघाट-पांगला सड़क पर ज्योतिगाड़ पुल के समीप सिर्खा निवासी ईश्वर सिंह की तलाशी ली। उसके पास से एक भालू की पित्त बरामद हुई। टीम ने उसे गिरफ्तार कर वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा तस्कर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सात दिन पूर्व भालू को मारा। उसकी पित्त निकालकर उसे बेचने जा रहा था। टीम में वन दारोगा नरेंद्र राम, वन रक्षक नंदा बल्लभ जोशी, कमल विष्ट, तेज सिंह, मनोज पंत, पंकज पांडे रहे।


Exit mobile version