भालू के हमले में युवक गंभीर

रुद्रपुरl किशनपुर रेंज में गोविंदनगर पाड़ागांव से सटे जंगल क्षेत्र से सिडकुल में काम ढूंढने जा रहे युवक पर भालू ने हमला कर दिया l हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सितारगंज सीएचसी रेफर कर दिया। गोविंदनगर निवासी सुखदेव मृधा (19) पुत्र गणेश मृधा गोविंदनगर से पानू घाट के रास्ते सिडकुल की ओर जा रहा था। अचानक भालू ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। डॉ. संदीप कौर ने बताया कि युवक के दाएं हाथ में भालू के काटने के गहरे निशान हैं l हो सकता है कि उसकी दोनों हड्डियां टूट गई हो। घायल को रेफर कर दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version