भैसियाछाना विकास खंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकास खंड के ग्राम पंचायत नैणी, बाराकोट एवं ग्राम पंचायत सल्ला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के ग्राम पंचायत में पहुंचने पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख़्वाल ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर पहुंचकर ग्रामीण की समस्याओं का त्वरित निदान करना है। इस यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भरपूर लाभ उठाया जा रहा है और अधिकारियों द्वारा जो भी उनके स्तर की समस्या हैं उनका उनके द्वारा त्वरित निवारण किया जा रहा है। यह यात्रा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी योजना का ही परिणाम है जो आज हर विभाग के अधिकारी ग्राम स्तर पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस यात्रा का संचालन पूरे प्रदेशभर में गंभीरता से करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंदनलाल टम्टा, मंडल महामंत्री शंकर सिंह कुमैया, खंड विकास अधिकारी हेम कांडपाल, भूपेंद्र सिंह पूना सहित अनेक ग्रामीण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।