विज्ञान शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू कास्ट) और अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से जीआईसी अल्मोड़ा में 3 और 4 सितंबर को दो दिवसीय विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अल्मोड़ा जिले के पांच ब्लॉकों से 35 विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को विज्ञान शिक्षण में नवीनतम तकनीकों और टीचिंग लर्निंग मटेरियल्स के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ नवीन चंद्र जोशी ने कहा आज के युग में विज्ञान शिक्षा को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित रखना पर्याप्त नहीं है। हमें प्रयोगात्मक शिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान की वास्तविकता से जोड़ना होगा, जिससे वे न केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करें बल्कि उसे व्यावहारिक रूप में भी समझ सकें। डॉ जोशी ने सभी को मानसखण्ड विज्ञान केंद्र, अल्मोड़ा भ्रमण हेतु आमंत्रित किया। जीआईसी अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने शिक्षकों को इस प्रकार की कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की टीम से क्षेत्रीय प्रभारी, दयाशंकर, आईएमटी अशोक कुमार, सीनियर प्रशिक्षक शंकर शर्मा, प्रशिक्षक योगेश कुमार, और आंचल गोस्वामी ने भी कार्यशाला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version