भैरव सेना ने की कांवड़ मेले में मांस की दुकानें बंद रखने की मांग

हरिद्वार। भैरव सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कांवड़ मेले में मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान भैरव सेना के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान मांस व मदिरा की दुकानों बंद रखने के आदेश सख्ती के साथ पालन कराया जाए। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कांवड़ मेले में करोड़ो श्रद्धालु गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं। इसलिए गंगा जल लेने आने वाले श्रद्धालु भक्तों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए धर्मनगरी में मांस व मदिरा के कारोबार पर रोक लगायी जाए। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सावन माह हिंदू समाज के लिए अत्यन्त पवित्र है। हिंदू समाज की भावनाओं, आस्था एवं कुंभ नगरी की मर्यादा का ध्यान रखा जाए। पूरे जनपद में मांस मदिरा की दुकानें बंद रखी जाएगी। ताकि सनातन धर्मावलम्बियों की भावनाएं आहत ना हों। ज्ञापन देने वालों में मातृशक्ति वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष मिनी पुरी, विभाग मीडिया प्रभारी विशाल चौहान, दीपक, देवराज सिंह, राधिका शर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।