भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट टैग, जांच में जुटी पुलिस
रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई के फेसबुक आइडी में भगवान राम के खिलाफ अज्ञात व्यक्ति ने आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर दी। इस मामले में विधायक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है। शुक्रवार को विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई संजय ठुकराल कोतवाली पहुंचे और कोतवाल एनएन पंत को शिकायती पत्र सौंपा। विधायक राजकुमार ठुकराल के नाम से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनके छोटे भाई संजय ठुकराल की फेसबुक आईडी है। किसी व्यक्ति ने उनके भाई के फेसबुक आईडी में भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट टैग कर दी है। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने मामले में कार्रवाई कर पोस्ट टैग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि विधायक ठुकराल की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।