भगवानपुर में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच बाइक बरामद

रुड़की(आरएनएस)। रायपुर गांव के पास शनिवार रात चेकिंग में वाहन चोर गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है। गैंग से पांच बाइक बरामद की है। आरोपियों को कोर्ट की पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने बताया कि कस्बे से वाहन चोरी किए थे। जिनको अब बेचने की तैयारी से पूर्व पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार बीती देर रात भगवानपुर पुलिस ने रायपुर गांव में चेकिंग अभियान चलाया। तभी वहां पर एक बाइक सवार दिखा। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह बाइक छोड़कर भागने लगा। तभी पुलिस ने कुछ ही दूरी पर बाइक सवार को दबोच लिया। पुलिस ने बाइक सवार से कागज दिखाने की बात कही। लेकिन बाइक सवार बाइक के कागज नहीं दिखा पाए और पुलिस को गोलमोल जवाब दिया। थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ में नौशाद निवासी मोहल्ला रामपुरी कोतवाली मुजफ्फरनगर, सुहेल निवासी मोहल्ला मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर की निशानदेही पर तीन बाइक बरामद की। वहीं बिनारसी गांव के पास चकिंग के अंकुल और सादिक निवासी बिनारसी थाना भगवानपुर को पकड़ा। चारों आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया की उन्होंने पांच बाइक चोरी की थी। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पांच चोरी की बाइकों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक विनय कुमार, देवेंद्र कुमार, हुकम सिंह, हेड कांस्टेबल सुंदरलाल, राजेंद्र, उबेदुल्लाह और रविंद्र राणा आदि मौजूद रहे।