भागीरथी में गिरे वाहन की खोज में चला सर्च अभियान, नहीं चला पता

उत्तरकाशी(आरएनएस)। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी में भुक्की के आसपास बीते 17 सितंबर को भागीरथी नदी में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन सहित चालक अभी तक लापता है। पिछले छह दिन से जारी सर्च अभियान के बावजूद अभी तक चालक और वाहन को कोई पता नहीं चल पाया। रविवार को सर्च अभियान टीम ने भागीरथी तटवर्ती क्षेत्र में हाइड्रा व चुंबकीय उपकरण की सहायता से खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई। रविवार को टीम द्वारा घटना स्थल के भुक्की से मनेरी झील तक मैगनेट चुंबक व हाइड्रा की सहायता से सुबह साढ़े आठ बजे से भागीरथी नदी में खोजबीन शुरू किया गया। खोजबीन में राजस्व, एसडीआरएफ, पुलिस, एनडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, क्यूआरटी टीम लगी हैं। बता दें कि बीते 17 सितंबर को बोलेरो जीप भुक्की पास रात के समय भागीरथी नदी में जा गिरी। वाहन चालक सुक्की गांव निवासी अजीत सीमेंट लादकर गांव की ओर जा रहा था, लेकिन सुबह पता चला तक वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद प्रशासन रेस्क्यू में जुटा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version