06/09/2023
बेटी से छेड़छाड़ के विरोध में माता-पिता को पीटा
रुड़की। एक गांव का युवक छत फांदकर पड़ोसी के मकान में घुसा और वहां मौजूद किशोरी से छेड़छाड़ की। किशोरी के माता-पिता ने विरोध किया, तो उनसे मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में इसकी तहरीर दी है। पुलिस बिना मुकदमा दर्ज किए आरोप की जांच कर रही है। लक्सर के एक गांव निवासी दंपति अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वे कहीं गए थे। घर पर उनकी बेटी और बेटा थे। देर शाम पड़ोस का युवक छत से दीवार फांदकर उनके घर में घुसा और किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर उनका बेटा पहुंचा तो युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।