बेटे पर फायरिंग करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के देवनगर रावली महदूद में एक पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने पुत्र के ऊपर कई राउंड फायरिंग कर दिया। गनीमत रही कि गोली उसको नहीं लगी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लाइसेंसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया है। पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ इरादतन हत्या और आर्म्स ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता पुलकित ने कहा कि वह 26 जनवरी को अपने घर में था। उसके पिता ने घर में आते ही गाली गलौज करते हुए उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट कर दी। आरोप है कि अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर उस पर तीन राउंड फायरिंग कर दिया। निशाना सही लग जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। किसी तरह जान बचाकर भाग निकला था। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि पुलकित की शिकायत पर पिता देवेंद्र कुमार के खिलाफ 307 और आर्म्स ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया है।