जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस
रुड़की। शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में जैन समाज ने नगर मौन जुलूस निकाला। प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया। शनिवार को जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान विरोध स्वरूप बंद रखे। जैन समाज का कहना है कि केंद्र और झारखंड सरकार ने जैन समाज के तीर्थ क्षेत्र शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किया है। रोष व्यक्त करने के लिए शनिवार को जैन समाज के लोगों ने श्री दिगंबर जैन मंदिर से मौन जुलूस निकाला। जैन मंदिर से शुरू होकर हनुमान चौक, चौक बाजार, मोहल्ला सराव ज्ञान, शिव चौक, मेन बाजार से होकर जैन स्तंभ तक पहुंचा। जहां पर वक्ताओं ने कहा कि जैन समाज के तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करके सरकार ने जैन समाज के साथ विश्वासघात किया है। पर्यटक स्थल घोषित होने के बाद वहां पर लोग मौज मस्ती के लिए जा रहे हैं और उनके तीर्थ स्थल का अपमान कर रहे हैं। जैन समाज ने केंद्र व झारखंड सरकार के निर्णय का विरोध किया। जैन समान ने कहा कि जब तक सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती तब तक देश में जैन समाज का विरोध जारी रहेगा। जैन समाज द्वारा विरोध स्वरूप शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गये। समाज की ओर से कहा गया कि यदि सरकार द्वारा अपनाा फैसला नहीं बदला गया तो बड़े पैमान पर आंदोलन किया। पूरे देश में जैन समाज बंद का आह्वान भी करेगा