बेरोजगारों ने की सीएम के इस्तीफे की मांग

देहरादून। बेरोजगारों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश शर्मा के इस्तीफे को सही बताया। उन्होंने इसके बाद सीएम पुष्कर धामी के इस्तीफे की भी मांग की। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने शनिवार को गांधी पार्क के बाहर धरना दिया।
संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को काफी पहले इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने देर में अपनी गलती मानते हुए इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफे से साफ हो गया है कि आयोग की भर्तियों में घपले के जो आरोप लग रहे थे वो सही थे। ऐसे में अब सीएम पुष्कर धामी को भी नैतिकता दिखाते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि बेरोजगार लंबे समय से लोक सेवा आयोग और यूकेएसएसएससी की भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार इसे टाल रही है। जो सरकार की मंशा दिखाती है। बेरोजगारों ने सभी भर्ती घपलों की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में कराने की मांग उठायी। इस दौरान सुशील कैंथुरा, नितिन दत्त, सुरेश, लुसुन टोडरिया, ओम भट्ट और राकेश सहित कई बेरोजगार मौजूद रहे।
धारा 144 के बावजूद पहुंचे गांधी पार्क
बेरोजगारों का अपनी इन मांगों को लेकर एकता विहार सहस्रधारा रोड पर धरना पिछले 99 दिन से चल रहा है। शनिवार को धरने के सौ दिन पूरे होने पर बेरोजगारों ने गांधी पार्क में धरना दिया। लेकिन रविवार को वन आरक्षी की परीक्षा के कारण ज्यादातर बेरोजगार धरने में नहीं आ पाए। उधर इस सूचना के बाद प्रशासन ने गांधी पार्क के आसपास शनिवार सुबह ही धारा 144 लगा ली। जिस कारण बेरोजगारों को वहां बैठने से मना किया गया। लेकिन एक एक कर बेरोजगार वहां बैठ गए। बाद में बॉबी पंवार भी वहां बैठ गए। कड़ी धूप के बावजूद बेरोजगार वहां शाम तक डटे रहे।