सावधान : नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को लूट रहे ठग

अल्मोड़ा।

कोरोना काल में हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं और नौकरियां नहीं होने के चलते यह फेहरिस्त अब बढ़ते जा रही है। नौकरी की जरुरत को देखते हुए अब रोजगार देने के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। बाजार में विभिन्न कंपनियों में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी हो रही है। ताजा वाकया अल्मोड़ा से जुड़ा है जहाँ रिलायंस जिओ कंपनी में नौकरी दिलाने के पोस्टर लगे हुए हैं। पोस्टरों में 5वीं से लेकर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, ग्रेजुएट आदि को योग्यतानुसार 12500 रूपये से 24500 रूपये वेतन की नौकरी का प्रलोभन दिया जा रहा है और साथ ही निःशुल्क रहना, खाना और मेडिकल की सुविधा की बात भी इन पोस्टरों में लिखी हुई है।

इस विषय में अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने जब सम्बन्धित कंपनी के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया तो पता चला कि उनकी कंपनी की ओर से ऐसी किसी भी पोस्ट पर भर्ती नहीं हो रही है और उन्होंने बेरोजगारों से अपील की है कि वह फर्जी विज्ञापनों के झांसे में ना आएं। अब जबकि कंपनी इस प्रकार की कोई भर्ती नहीं करती तो ये ठग बेरोजगारों को झांसे में लेकर करते क्या हैं। ये ठग जरूरतमंद लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा वसूलते हैं तथा आजकल उनसे उनके कागजात ऑनलाइन व्हाट्सएप्प, ईमेल आदि के जरिये लेकर उनका दुरूपयोग करते हैं।

इस प्रकरण पर संजय पांडे ने रिलायंस जियो कंपनी के उच्चाधिकारियों व खुफिया विभाग अधिकारियो को जानकारी दे दी है, साथ ही स्थानीय प्रशासन से इस पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


error: Share this page as it is...!!!!