बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ाने वाली सरकार को हटाये जनता: गोदियाल
श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं श्रीनगर विस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने तरपालीसैण सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि प्रदेश के युवाओं को बेरोजगार करने और जनता को महंगाई के तले दबाने वाली सरकार को हटाने का काम करे। कहा कि अच्छे दिनों की बात करने वाली सरकार ने आज जनता को बुरे दिन दिखा दिये है। ऐसी ठगने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मौका जनता के पास आ गया है।
तरपालीसैंण में आयोजित सभा में गोदियाल ने कहा कि कोविड काल से क्षेत्र के युवाओं की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, किंतु यहां मंत्रियों की आय 30 गुना बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विस की माता-बहनों को वह पढ़ाने का काम करेंगे ना कि घस्यारी बनाने का। गोदियाल ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत आज जनता के पास है और जनता अपनी ताकत दिखाकर कांग्रेस पार्टी का साथ दे। उन्होंने अपने पक्ष में 14 फरवरी को मतदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर दलीप सिंह गुंसाई, राजेश चमोली, मंगल नेगी, मुकेश कुमार, दिनेश कोहली, प्रीती नौटियाल सहित जनता मौजूद थी।