बुघाड़ी रोड़ पर शराब पीने वाले 15 लोगों का चालान, 3 स्कूटी सीज की
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिसके तहत रविवार देर शाम को सड़क पर शराब पीते हुए पकड़े गए 15 लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है जबकि तीन स्कूटी भी सीज की गई हैं। नगर से सटे बुघाणी मार्ग पर ट्रेफिक कम होने के चलते लोग इस सड़क पर सुबह और शाम को घूमनेजाते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर उन्हें कई स्थानों पर युवक शराब पीते दिखते हैं। जिसके बाद ये युवक उन स्थानों पर कूड़ा करकट छोड़ चले जाते हैं। जिससे इन स्थानों का वातावरण भी दूषित हो रहा है। कोतवाली प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बुघाणी मार्ग में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 15 युवाओ के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जबकि तीन स्कूटी श्रीनगर थाने में सीज कर दी गयी। कोतवाल श्रीनगर होशियार सिंह पंखोली ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीता या हुड़दंग मचाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।