बेरोजगार संघ ने शिक्षा विभाग पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आरोप लगाया कि उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य को बेचने का खेल फिर से शुरू हो गया है। बेरोजगार संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा। अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि शिक्षा विभाग में ऐसे अपर निदेशक को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया, जिस पर भ्रष्टाचार के चार आरोप सिद्ध हैं। कहा शिक्षा विभाग के कुछ आलाधिकारी वसूली एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों को भरने के लिए एक बाहरी कंपनी का चयन किया गया, यह कंपनी मानक पूरे नहीं करती हैं, जबकि उत्तराखंड की एक कंपनी जो मानक पूरे करती है, उसे बाहर किया गया। कंपनी इस मामले को हाईकोर्ट में ले गई, हाईकोर्ट की डबल बेंच ने भी चयन को गलत करार दिया, इसके बावजूद अभी कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि जो कंपनी स्वयं मानक पूरे नहीं कर रही है, वह पढ़े लिखे युवाओं से कई तरह के प्रमाणपत्र मांग रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि बेरोजगार संघ भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अभी संघ लोकतांत्रिक ढंग से विरोध कर रहा है, यदि सुधार नहीं हुआ तो भ्रष्ट अधिकारियों को उनकी भाषा में जवाब देने से पीछे नहीं हटा जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, सह संयोजक सुशील कैंतूरा, संरक्षक यशपाल रावत, जसपाल चौहान मौजूद रहे।