बेरोजगार फार्मासिस्टों ने सरकार को चेताया, कैबिनेट में फैसला न होने पर रोष
देहरादून। बेरोजगार फार्मासिस्टों ने सरकार को उनकी मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन को चेताया है। कैबिनेट बैठक में उनकी मांग पूरी न होने पर फिर से भूख हड़ताल की बात कही है।
शुक्रवार को प्रेस क्लब में वार्ता कर कहा कि बेरोजगार फार्मासिस्टों का धरना शुक्रवार को 92वें दिन भी जारी रहा। पत्रकारों से वार्ता कर प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ ने बताया कि आठ दिन के आमरण अनशन के बाद मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के माध्यम से प्रकरण में शीघ्र सकारात्मक कार्यवाई का आश्वासन दिया गया था। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से बेरोजगार फार्मासिस्टों में आक्रोश है। अगली कैबिनेट बैठक में भर्ती संबंधी और पदों को बराकरार रखने और सृजन करने की उम्मीद है। ऐसा न हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान महामंत्री जयप्रकाश गैरोला, जगदीश, अरुण, विपुल, अलीशा, रविंद्र, कुलदीप, शिवराज, प्रमोद, विजय, रमेश, धनपाल, हरपाल, सुभाष, शैलेंद्र, पमिता, राकेश, अनुज, प्रमोद, विजय, रमेश, सोनल, प्रवीण, यमुना, मुग्धा, मृदुल, प्रशांत आदि मौजूद रहे।