Site icon RNS INDIA NEWS

लापरवाही की शिकायत पर पुलिसकर्मी बदले

रुद्रपुर। पुलभट्टा बार्डर पर लापरवाही बरतने की शिकायत पर पुलभट्टा थाना इंचार्ज विनोद जोशी ने वहां तैनात समस्त पुलिस कर्मियों हटाकर दूसरे पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है। विनोद जोशी ने बताया कि उत्तराखंड की सीमा पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कोराना महामारी काल में बगैर पास के बाहरी प्रदेश से आने वाले लोगों को रोकने के लिए उत्तराखंड के पुलभट्टा बार्डर को सील कर दिया गया। वहां पुलिस कर्मियों एवं चिकित्सकों की टीम की तैनाती कर दी गई थी। पुलिस के द्वारा पास लेकर आने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड की सीमा पर तैनात पुलिस कर्मी लापरवाही बरतते हुये बगैर पास एवं बगैर स्वास्थ्य परीक्षण के ही वाहन चालकों एवं राहगीरों को उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश दे रहे थे। इससे उत्तराखंड में कोरोना महामारी का खतरा बढऩे लगा था। लापरवाही की शिकायत मिलने पर पुलभट्टा थाना इंजार्च विनोद जोशी ने रविवार को बार्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों की जमकर लताड़ लगाई। जोशी ने बताया कि बार्डर पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को हटा कर दूसरे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बार्डर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डग्गामार वाहन किये सीज – किच्छा। बार्डर पर पुलिस कर्मियों की ढिलाई के चलते कुछ दिनों से डग्गामार जीप, टैम्पों, टुकटुक सक्रिय होने लगे थे। यह सभी वाहन बहेड़ी एवं बरेली जाने वाली सवारियों को ले जाकर उत्तराखंड बार्डर पर उतार दिया करते थे। जिसके बाद सवारी पैदल बार्डर पार कर यूपी क्षेत्र में चली जाती थी। यहां खड़े अन्य डग्गामार वाहन सवारियों को भरकर आगे ले जाते थे। पुलभट्टा थाना इंचार्ज विनोद जोशी ने बताया कि नियम विरुद्व चलने वाले लगभग एक दर्जन डग्गामार वाहनों को सीज किया गया है।


Exit mobile version