एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के आठ नए केस

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के आठ नए मरीज भर्ती किए गए हैं। यहां अब तक 125 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि नौ मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, बात हिमालयन हॉस्पिटल की करें तो यहां ब्लैक फंगस संक्रमित दो नए मरीज भर्ती हुए हैं। जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया एम्स अस्पताल से अब तक छह मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। गंभीर रूप से बीमार नौ मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। अब एम्स अस्पताल में म्यूकर माइकोसिस के शेष 110 मरीज भर्ती हैं। वहीं, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में शनिवार को ब्लैक फंगस के दो नए मरीज भर्ती किए गए। अभी यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों की संख्या 24 हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास ने बताया कि अब तक सात मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। पूर्व में दो मरीजों की मृत्यु हो गई थी। वर्तमान में यहां 15 मरीज भर्ती है।


Exit mobile version