अतीक के बयान के समर्थन में पोस्ट डालने पर चालान

रुद्रपुर। रम्पुरा क्षेत्र में अतीक के बयान के समर्थन में पोस्ट डालने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। अतीक की हत्या के बाद युवक ने पोस्ट को डिलीट कर दिया था। बीते दिनों यूपी में अतीक की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद हिंसा की आंशका को देखते हुए यूपी समेत जिले की पुलिस ने अलर्ट जारी किया था। पुलिस मिश्रित कॉलोनी, धार्मिक स्थलों और सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए थी। इस दौरान बुधवार को रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक ने पिछले दिनों यूपी में बेटे असद के एनकाउंटर के बाद आए अतीक के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने युवक का चालान काटकर ऐसी पोस्ट नहीं डालने की सख्त हिदायत दी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version