Site icon RNS INDIA NEWS

बियरशिबा विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी में प्रत्यक्षा, सिद्धांत, निमिष, भूमिका, गरिमा और दीक्षा का मॉडल रहा प्रथम

अल्मोड़ा। बियरशिबा विद्यालय में विज्ञान, वाणिज्य, चित्रकला प्रदर्शनी एवं विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मॉडल एवं चित्रकारी प्रदर्शित की गई, इसके साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी लगाई गयी, जिन्हें अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा सराहा एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर राधा बोरा एवं माग्रेट मनी निर्णायक की भूमिका में रहे । प्राथमिक स्तर पर प्रत्यक्षा मल्होत्रा, जूनियर स्तर पर सिद्दांत रावत सेकेन्डरी स्तर पर निमिष जोशी तथा सीनियर सेकेन्डरी स्तर पर लक्षिता, भूमिका, गरिमा एवं दीक्षा के मॉडल प्रथम स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा, कॉर्डिनेटर दीपिका विल्सन एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार, सचिव तिलक राज तलवार एवं अध्यक्ष निरूपेन्द्र तलवार तथा समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Exit mobile version