बीन नदी का जलस्तर बढ़ा, वाहनों की आवाजाही प्रभावित
ऋषिकेश। बारिश के कारण गंगा और सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को बरसाती पानी से बीन नदी उफना गई। इससे बैराज-चीला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक कार नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में फंस गई। कार सवार युवकों ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से कार को पानी से सुरक्षित निकाला। रविवार को बीन नदी उफनाने से चीला-बैराज आने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई। नदी के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गई। गौहरी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया की बारिश के कारण बीन नदी पर पानी बढ़ गया। जिस वजह से आवाजाही प्रभावित हुई। उधर, लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल बताया कि पानी बढऩे पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया। जलस्तर कम होने पर वाहनों को रवाना किया जाएगा। फिलहाल बैराज-चीला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है।