बीमार बच्चियों को नहीं मिल रही हॉस्टल में दवा, एसडीएम से की शिकायत

रुड़की। गोवर्धनपुर के सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ रही बच्चियों के अभिभावकों ने हॉस्टल प्रबंधन पर बीमार बच्चियों को सही इलाज न कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीएम से मामले की शिकायत की है। एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच के लिए मौके पर भेजा है। लक्सर के डौसनी गांव के प्रदीप कुमार व ओमवती देवी और मुटकाबाद निवासी महिला प्रमिला तथा सलेलता ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंची। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बच्चियां गोवर्धनपुर के राजकीय हाईस्कूल में पढ़ती हैं। गरीब होने के कारण उन्होंने बच्चियों को गोवर्धनपुर के स्कूल के एकदम पास बनाए गए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के हॉस्टल में छोड़ रखा है। बताया कि बच्चियों की कई दिन से तबीयत खराब है। उन्हें बुखार, दस्त व उल्टियों की शिकायत है। हॉस्टल प्रबंधन ने अपने पास से दवा की एक, दो टेबलेट बच्चियों को खिलाई थी, लेकिन इनसे उनके स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ है। इन लोगों का कहना है कि बच्चियों द्वारा उन्हें फोन पर इसकी जानकारी दी गई थी। उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन से बात कर बच्चियों की जांच कराने और उनको बाहर के किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने की मांग भी की थी। आरोप लगाया कि हॉस्टल प्रबंधन न तो खुद उनका इलाज करा रहा है, न ही परिजनों को इलाज कराने दे रहा है। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने नायब तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर जांच करने के आदेश दिए हैं। बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।


शेयर करें