बीच सड़क में सवारियां बैठाने पर बस सीज

काशीपुर(आरएनएस)। अतिव्यस्तम सड़क पर बस रोककर सवारियां बैठा रही एक निजी बस को पुलिस ने सीज कर दिया। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि दीपावली के पर्व के मद्देनजर काशीपुर में ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। साथ ही मार्ग पर अनावश्यक व्यवधान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। शुक्रवार की शाम रामनगर रोड पर रामलीला मैदान के सामने एक निजी बस का चालक बीच सड़क पर सवारियां बैठा रहा था। इस पर बस को सीज कर पार्किंग में खड़ा करा दिया गया है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि ट्रैफिक में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!